दुमका(DUMKA): बासुकीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला चल रहा है. जहां देश विदेश से श्रद्धालु बासुकीनाथ पहुच कर फौजदारी बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं. लेकिन आज मेला में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक दुकान में गैस सिलेंडर से आग लग गयी. लेकिन एक कांवरिया ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए संभावित भीषण अग्निकांड पर विराम लगा दिया.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दर्शनिया टिकर पुलिस पिकेट के पास एक दुकान में आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी. आग की लपटों को देख सूरज साव नामक एक कांवरिया सूझबुझ के साथ अपनी जान की परवाह किए बिना आग लगे सिलेंडर को वहां से दूर ले जाकर फेंक दिया जिससे एक बड़ी दुर्घटना टलने के साथ जान माल के नुकसान का खतरा भी टल गया.
रिपोर्ट:पंचम झा