पलामू(PALAMU): हैदरनगर थाना क्षेत्र के इस्लामगंज में अचानक एक पार्ट्स दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते सब कुछ जल कर खाक हो गया. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशामक को दी. जिसके बाद मौके पर हैदरनगर थाना पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टेम पहुंच कर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सब कुछ दुकान का खत्म हो गया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट हुआ. जिसके बाद वहां मौजूद दुकानदार कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटे तेजी से फैलने लगी. दुकान में मौजूद दुकानदार और ग्राहकों ने दुकान से भाग कर जान बचाई है.
दुकानदार खुर्शीद ने बताया कि करीब 8 लाख से ऊपर का नुकसान हुआ. दुकान में रखा सभी समान जल कर राख हो गया.