गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह जिले अंतर्गत गांव थाना क्षेत्र बेलखुटा गांव में अवैध माइका खदान धसने से एक बच्ची की मौत हो गई है, वही एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया.मृतक की पहचान 17 वर्षीय मुन्नी कुमारी के रूप में हुई है तथा घायल की पहचान 16 वर्षीय बीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है.
ढिबरा चुनने घुसे थी बच्ची
जानकारों के अनुसार माइका खदान में तीन बच्चे मंगलवार को ढिबरा चुनने घुसे थे. इसी दौरान खदान का हिस्सा अंदर से भरभरा कर धंस पड़ा और एक 17 वर्षीय मुन्नी कुमारी की मौत हो गई.गांवा थाना में माइका खदान धंसने से हुए एक बच्ची की मौत की सूचना पर परिजन तुरंत बेलाखूंटा माइका खदान पहुंचे और किसी तरह मुन्नी कुमारी का शव निकाल कर गांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे. इस दौरान दूसरे बच्चे बीरेंद्र कुमार को भी स्वास्थ केंद्र पहुंचेऔर इलाज कराया, लेकिन जांच के क्रम में ही डॉक्टर ने मुन्नी कुमारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि बीरेंद्र कुमार का इलाज जारी है. इस दौरान
मामले की जांच में जुटी पुलिस
परिजन किसी तरह मामले को दबाने के प्रयास में थे लेकिन मृत बच्ची समेत दोनो के शरीर में मिट्टी देखकर डॉक्टर समझ गए की दोनो को माइका खदान से बाहर निकाला गया है लिहाजा, डॉक्टर ने मामले की जानकारी थाना प्रभारी महेश को दिया. थाना प्रभारी भी स्वास्थ केंद्र पहुंचे.इधर पुलिस अब जानकारी जुटाने में लगी है कि माइका का अवैध खदान किसका है, और अवैध तरीके से खदान का संचालन कर रहा था.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार