धनबाद(DHANBAD) : समाज का एक विकृत चेहरा रविवार को फिर सामने आया है. यह अलग बात है कि घायल बच्चा अभी धनबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती है. दरअसल,धनबाद के भौरा ओपी क्षेत्र स्थित जंगल में रविवार की सुबह एक बच्चे को घायलावस्था में बरामद किया गया. तक़रीबन पांच वर्ष के इस बच्चे को शौच करने गई ग्रामीण महिलाओं देखा. बाद में JBKSS के रामप्रासाद सिंह घटना की सूचना पुलिस को दी. समाजसेवी राजकुमार मंडल और भौरा पुलिस ने इसकी सूचना सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी को दी. बच्चे का इलाज टाटा के अस्पताल में कराया गया.
वह रातभर ज़ख़्मी अवस्था में जंगल में पड़ा था. सीडब्लूसी अध्यक्ष ने इसकी सूचना पुरुलिया चाइल्ड लाइन और थाना प्रभारी को दी. जांच में चौंकानेवाली बातें सामने आई. बच्चा पुरुलिया के कटिन का रहनेवाला है. उसके पिता का नाम ब्रजकिशोर दूबे है. मां ने आज़ाद अंसारी नामक शख़्स से तीसरी शादी की है. मां ने मोबाइल पर सीडब्लूसी चेयरपर्सन को बताया कि आज़ादी अंसारी ने उसके बेटे को मारकर फेंक दिया है.
पूरे मामले पर तहक़ीक़ात चल रही है. सीडब्लूसी अध्यक्ष ने बताया वह बाहर हैं लेकिन सूचना मिलते ही सीडब्लूसी को अलर्ट किया. रविवार होने के बावजूद आज सीडब्लूसी सदस्यों ने ऑफिस खोला तथा भौरा पुलिस द्वारा प्रस्तुत करने के बाद बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए SNMMCH में दाखिल कराया. डॉ प्रेम कुमार, डॉ मीरा सिन्हा, ममता अरोड़ा के आदेश पर तथा पीएलवी चंदन कुमार, चाइल्ड लाइन की सिम्पी गुप्ता, विशेष दत्तक ग्रहण के नीरज दे के सहयोग से अस्पताल में दाखिल कराया गया. ज़िला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी ने विशेष दत्तक ग्रहण और चाइल्ड लाइन को अलर्ट किया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो