टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड के लोहरदगा में बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि आज यानी गुरुवार को सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी अंबाटोली गांव में कुए की खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान मिट्टी धंसने से 4 मजदूर मिट्टी में दब गए. वहीं घटना के बाद से स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से बचाव कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही घटना स्थल पर प्रशिक्षु एसपी सह थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ले रहे है. फिलहाल घटना स्थल पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद है. हालांकि चारों मजदूरों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.
जानकारी के अनुसार मौके पर तीन चार जेसीबी मशीन द्वारा राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत सहित जिले के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है. घटना की सूचना पाकर भारी संख्या में मौके पर ग्रामीण घटनास्थल पर हैं. फिलहाल नेता और अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास औऱ राहत कार्य तेज किया जा रहा हैं.
घटनास्थल पहुंच लोहरदगा से कांग्रेस प्रत्यासी सुखदेव भगत ने कहा हम प्रार्थना कर रहे सभी लोग स्वस्थ होंगे बचाव कार्य किया जा रहा है. भगवान से प्रार्थना है सभी लोग जीवित हो एंबुलेंस और चिकत्सा की व्यस्था यहां पर किया गया है. जैसे ही रेस्क्यू किया जाता है, इलाज किया जाएगा. अगर किसी प्रकार कैजुअल्टी होती हैं तो सरकारी प्रावधान जो है प्रशासन उपलब्ध कराए.