जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): झारखंड सरकार की ओर से माहवारी सुरक्षा को लेकर "चुप्पी तोड़ो स्वस्थ्य रहो" अभियान की शुरुआत जमशेदपुर से की गई है. इसको लेकर सरकार की ओर से 5 जून से 12 जून तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
जागरूकता रथ के जरिए लोगों को दी जाएगी जानकारी
इस अभियान को देखते हुए जमशेदपुर प्रमंडल में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा दो जागरूकता रथ को आज रवाना किया गया. यह प्रचार जिले के सभी प्रखंडों में जा कर माहवारी सुरक्षा प्रबंधन की जानकारी देगी. इस सबंध में जानकारी देते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को बीमारियों से कैसे बचाव किया जाए उसकी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस जागरूकता रथ के जरिए अलग- अलग एक्टिविटी कर लोगों को माहवारी सुरक्षा प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी. साथ ही इस माहवारी से बचाव के उपाय भी सभी महिलाओं को बताया जाएगा. यह रथ जिले के हर प्रखंड में जा कर महिलाओं को जागरूक करने का काम करेगा.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा