रांची(RANCHI): प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी कोई नई बात नहीं है. शुरू से पार्टी अंतर कलह से जूझ रही है. यही कारण है कि कई बार नेताओं का विरोध सड़कों पर हो चुका है. फिर एक बार झारखंड कांग्रेस में बगावत के सुर बुलंद होने लगे हैं. प्रदेश अध्यक्ष के विरोध में अब बैठकें होनी शुरू हो गई है. आज राजकीय अतिथि शाला में कांग्रेस नेता आलोक दुबे के नेतृत्व में बैठक हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पर नेताओं ने कई आरोप लगाया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि किसी भी हाल में पार्टी को टूटने नहीं देंगे.
पार्टी को झारखंड में बचाने की मुहिम शुरू की गई है. आलोक दुबे ने कहा कि जब-जब कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश की जाएगी, कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूती के साथ इसका विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश को जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और झारखंड में प्रदेश अध्यक्ष गुटबाजी करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष आरपीएन सिंह के रास्ते पर चल कर संगठन को तोड़ने में लगे हैं. ऐसे प्रदेश अध्यक्ष को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. अध्यक्ष पर भाजपा के संपर्क में होने का भी आरोप लगाया गया है.
बैठक में आलोक दुबे के अलावे कांग्रेस नेता किशोर नाथ सहदेव, राजेश गुप्ता के अलावे विभिन्न जिले से कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया है. प्रदेश अध्यक्ष की शिकायत आलाकमान से भी करने की बात कही गई है.