रांची(RANCHI): कांग्रेस की ओर से विधायक दल की बैठक रविवार को सर्किट हाउस में की गई. इस बैठक में झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और तमाम कांग्रेस के विधायक शामिल रहे. जहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही जनता से कैसे जुड़े इस पर भी विशेष टिप्स दी गई.
चुनाव पर की गई चर्चा
वहीं बैठक खत्म होने के बाद विधायक राजेश कच्छप ने कहां कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव देखते हुए इंडिया गठबंधन किस तरह प्रदर्शन करेंगी और 2024 में कैसे जीत दर्ज कराएगी इस पर चर्चा की गई.
अचार संहिता लगने से पहले राहुल गांधी का झारखंड में दौरा
वहीं कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि झारखंड में अचार संहिता लगने से पहले राहुल गांधी का झारखंड दौरा रहेंगा. इस बीच वह झारखंड की जनता को वह संबोधित करेंगे. ताकि आने वाले समय में जनता की ओर से अपना प्रतिनिधि एक ईमानदार नेता को चुने.
कॉमन मेनिफेस्टो तैयार कर जनता के बीच जाएगी कांग्रेस
वहीं इस बैठक में चर्चा की गई कि कॉमन मेनिफेस्टो बनाकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी. विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि इस बैठक में सभी विधायकों को कॉमन मेनिफेस्टो के लिए राय मांगे गए हैं.
ये विधायक हुए बैठक में हुए शामिल
कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधायक दल नेता रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता की गई जहां प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की विधायक बादल पत्रलेख, विधायक राजेश कच्छप, विधायक उमाशंकर अकेला, विधायक भूषण बाड़ा, विधायक सोना राम सिंकू, विधायक प्रदीप यादव,विधायक अनुप सिंह, विधायक नमन विक्सल कोंगारी और विधायक रामचंद्र सिंह मौजूद थीं. वहीं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और विधायक अंबा प्रसाद बैठक में शामिल नहीं हुईं थी.