रांची (RANCHI): झारखंड में बढ़ते अपराध को लेकर सूबे के मुखिया सख्त तेवर अपनाया है. झारखंड मंत्रालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराधियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. सीएम ने साफ निर्देश दिया है कि किसी भी कीमत पर सुस्ती दिखाने वाले पुलिस कर्मी और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.सीएम के तेवर को देख पुलिस भी अलर्ट हो गई है. रांची की सड़क पर खुद रांची जोन डीआईजी अनूप बिरथरे सुरक्षा का जायजा लिया है. सभी चेक पोस्ट का जायजा रात एक बजे लेते डीआईजी दिखे है.
इस दौरान डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि राजधानी रांची की सुरक्षा में किसी भी कीमत पर खिलवाड़ करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि अपराध पर रोक थाम के लिए शहर में 15 चेक पोस्ट बनाए गए है. सभी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया है. इस दौरान सभी जगह पुलिस अधिकारी मुस्तैद दिखे है. सभी गाड़ियों को चेक कर ही आगे भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि रात 11 से सुबह 5 बजे तक सभी चेक पोस्ट पर पुलिस एक्टिव रहेगी. सभी गतिविधियों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.
मंगलवार की देर रात एक बजे डीआईजी रांची शहर में घूमते हुए दिखे. सभी चेक पोस्ट पर तैनात जवानों को कई दिशा निर्देश दिया है. सभी वाहनों की गहनता के साथ जांच की जाए इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी थाना प्रभारी को भी अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया है. पूरे शहर की गतिविधि पर नजर रखने के लिए एएसपी CCR भी रात में एक्टिव है. राजधानी की सुरक्षा को लेकर सभी थाना पुलिस भी विशेष चौकसी बरत रही है.
चेकिंग के दौरान कई ऐसे भी वाहन चालक दिखे जो पुलिस को चकमा देखर भाग रहे थे. एक ऐसी ही गाड़ी एकरा मस्जिद चौक के पास पुलिस को चकमा देकर भाग निकली. जिसके बाद वायरलेस पर सूचना दी गई. जिसके बाद अल्बर्ट एक्का चौक पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सड़क की घेराबंदी कर गाड़ी को रोकवाया. जिसके गाड़ी में मौजूद लोगों से पूछताछ की गई. साथ ही गाड़ी की तलाशी ली गई. बाद में गाड़ी को छोड़ दिया गया.