बोकारो (BOKARO) : बोकारो जिले के स्वांग कोलियरी स्थित बंद जारंगडीह सीम के समीप सोमवार की शाम गोमिया के दो व्यक्ति राकेश कांदु (35 वर्ष) और विजय कांदु (29 वर्ष) बेहोशी की हालत में मिले. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दिया. सूचना मिलते ही दोनों व्यक्तियों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां जांच के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही गोमिया थाना के एएसआई अहमद अली खान अस्पताल पहुंचे और दोनों शवों का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
परिजनों ने बताया कोयला चुनने के लिए गए थे मृतक
दोनों मृतक गोमिया के रहने वाले हैं. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया वे लोग स्वांग कोलियरी कोयला चुनने के लिए गए थे और यह घटना कैसे घटा है यह नहीं मालूम है. इधर एएसआई अहमद अली खान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले पर कुछ कहा जा सकता है.
रिपोर्ट : संजय कुमार,बोकारो/गोमिया