बोकारो (BOKARO) : बोकारो जिले के बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो बाजार में बीते देर रात दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दो बाइक पर सवार तीन युवक सड़क पर कई दूर तक घसीटते गए. घटना में तीन युवक घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों को इलाज कि लिए सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया. जहां तीनों की मरहम पट्टी की गई.
दो को बोकारो रेफर
घायल में बाइक सवार तुरियो बस्ती निवासी रोहित महतो और सचिन कुमार और ढोरी बस्ती निवासी नरेश रविदास गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर रोहित महतो और नरेश रविदास की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया.
सीसीटीवी में साफ दिख रही लापरवाही
वहीं यह दुर्घटना पास में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में कैद वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार से लापरवाही से लोग बाइक चलाते हैं और बाइक को नियंत्रण नहीं कर पाने के कारण इस तरह हादसा हो जाता है.
झारखंड और भारत में क्या है सड़क दुर्घटना के आंकड़ा
गनीमत रही की बोकारो में हुए इस सड़क दुर्घटना में तीनों युवक की जान बच गई. हांलाकि तीनों को काफी गंभीर चोटे आई हैं, लेकिन जान बची तो लाखों पाए. बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया भर में सड़क हादसों में मारे गए 10 लोगों में से कम से कम एक भारत से होता है. भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले साल रोड एक्सिडेंट्स इन इंडिया-2020 नामक एक रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें बताया गया है कि वर्ष 2020 में कुल 1,20,806 दुर्घटनाओं में से 43,412 राष्ट्रीय राजमार्गों पर, 30,171 राज्य राजमार्गों पर और 47,223 अन्य सड़कों पर हुई. वर्ष 2020 के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सड़क हादसे में 1,31,714 लोगों की जान गई और 3,48,279 लोग घायल हुए. हर एक सौ सड़क हादसे में 36 लोगों की जान गई जो कि साल 2019 के 33 के मुकाबले कहीं अधिक है. इधर, झारखंड में वर्ष 2017 में 40 मौतें हुई थी. जबकि वर्ष 2018 में 72, वर्ष 2019 में 93, वर्ष 2020 में 119 और वर्ष 2021 में 132 मौतें सड़क हादसे में हुई हैं.
रिपोर्ट : संजय कुमार, बोकारो, गोमिया