बोकारो (BOKARO) : बोकारो जिला के बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत सीसीएल के आउटसोर्सिंग कंपनी के ट्रांसपोर्टिंग को सीसीएल कर्मियों ने बंद कर दिया. यह बंद जरंगडीह कोलियरी में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के बैनर तले किया गया. इस हड़ताल के कारण सीसीएल को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. एक दिन के बंद को लेकर हड़ताल कर्मियों और स्थानीय पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई.
वाजिब हक देने की मांग
वहीं हड़ताल कर्मियों का कहना है कि सीसीएल कर्मियों को उनका वाजिब हक देना होगा. अन्यथा आज के सफल बंदी के बाद और तीखा आंदोलन किया जायेगा. वहीं पुलिस का कहना है कि कर्मियों को काम बंद नहीं करके, प्रबंधन से वार्ता करना चाहिए. बंदी से नुकसान होता है. यह लॉ एंड ऑर्डर का मामला है. वहीं कर्मियों का कहना है कि इस बंदी में भाजपा समर्थित बीएमएस और दूसरे यूनियन का भी समर्थन मिला है.
रिपोर्ट : संजय कुमार, गोमिया/ बोकारो