बोकारो(BOKARO):बोकारो के फुसरो में सोना दुकान के व्यवसाईयों को प्रिंस खान गिरोह के मेजर के नाम से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज भेज कर रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर दुकान में फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले का बोकारो पुलिस और एटीएस ने संयुक्त रूप से खुलासा कर दिया है.इस मामले में प्रिंस खान का खास गुर्गा बिट्टू सोनार को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी पाई है.बिट्टू सोनार के साथ अन्य चार सहयोगियों को भी पुलिस ने पकड़ा है.
रंगदारी नहीं देने पर की गई थी फायरिंग
आपको बताएं कि इस मामले में 12 और 17 जून को फुसरो में सोना दुकान में फायरिंग में इस्तेमाल किया गया पिस्टल, गोली बाइक,अपराधियों के द्वारा फायरिंग के दौरान पहना गया कपड़ा और मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया है. इसका खुलासा डीआईजी कोयला क्षेत्र सुरेंद्र झा ने आज बोकारो एसपी कार्यालय सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
पढें मामले पर डीआईजी ने क्या कहा
डीआईजी सुरेंद्र झा ने बताया कि शांतिप्रिया इलाके में प्रिंस खान अपने अहम सहयोगी बिट्टू सोनार के साथ मिलकर इलाके ख़ौफ का माहौल बनाना चाहता था.जिसका उद्वेदन पुलिस ने किया है उन्होंने बताया कि बिट्टू सोनार वर्तमान समय में धनबाद और बोकारो में प्रिंस खान गिरोह का मुख्य कड़ी है. जो प्रिंस खान के विदेश भाग जाने के बाद हुआ. यहां अपराधियों से संपर्क स्थापित करता था उसके बाद उन्हें हथियार और पैसे उपलब्ध कराता था और घटना के बाद उन्हें एक से दूसरे जगह शिफ्ट करने का भी काम करता था. उन्होंने बताया कि बिट्टू सोनार मेजर नहीं है जब प्रिंस खान और मेजर को एक साथ सामने लाया जाएगा तो इसकी जानकारी सभी को हो जाएगी.
विदेश में बैठकर ही गैंग को संचालित कर रहा है प्रिंस खान-डीआईजी
डीआईजी ने आगे कहा कि प्रिंस खान फिलहाल विदेश में रहकर गैंग को संचालित कर रहा है. कागजी कार्रवाई आगे बढ़ चुकी है जल्दी दो देशों के बीच वार्ता होने के बाद प्रिंस खान को भारत लाया जाएगा बिट्टू सोनार के साथ गोलू कुमार, छोटू कुमार अरविंद सोनार ऋतुराज कुमार उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया गया है, जो धनबाद के मधुबन थाना और सोनारडीह आप के रहने वाले हैं.
रिपोर्ट-संजीव कुमार