बोकारो(BOKARO):बोकारो पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां एसपी के द्वारा गठित एसआईटी टीम ने तीन दिनों के अंदर डकैती कांड का उद्वेदन कर लिया इस मामले में डकैत को डकैती के सामान और दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी एसपी पूज्य प्रकाश ने दी है.एसपी पूज्य प्रकाश में बताया कि 27 जून की रात्रि को नावाडीह थाना क्षेत्र के गुंजारडीह गांव में शांति देवी के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था.
पढ़ें मामले में पुलिस ने क्या कहा
घटना के बाद बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह की अगुवाई में सोसाइटी टीम का गठन किया गया. स्थानीय लोगों की सूचना और मोबाइल लोकेशन के आधार पर इस गांव और बगल के बिरनी के रहने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि रामगढ़ के 3 अपराधी भी इस घटना में शामिल है पुलिस ने रामगढ़ में छापेमारी करते हुए सभी को गिरफ्तार किया.
डकैती किए जाने वाले घर का लोकेशन बोकारो के तीनों अपराधियों ने दिया था
इस मामले में बोकारो जिले के रहनेवाले गुड्डू रवानी, मिथुन कुमार महतो, संजय कुमार कोड़ा, रामगढ़ के रहने वाले अमन कुमार चौहान, दुलाल चंद्र कुमार और मिथुन करमाली को गिरफ्तार किया गया है.डकैती किए जाने वाले घर का लोकेशन बोकारो जिले के तीनों अपराध कर्मियों ने रामगढ़ जिले के अपराधियों को दिया था.
रिपोर्ट-संजीव कुमार