बोकारो(BOKARO): जिला योजना पदाधिकारी के निर्देशानुसार गोमिया प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में सोमवार को तिथि भोजन का आयोजन किया जाना था. परन्तु प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में तिथि भोजन का अनुपालन नही किया गया.
केस नम्बर-1-:उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंडई टोला में तिथि भोजन के दिन विद्यार्थियों को दाल, चावल,आलू-पटल की सब्जी,सलाद, पापड़ और अचार दिया गया. यहां भोजन की थाली से साग और चटनी गायब था. इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य अमरेंद्र कुमार ओझा ने महंगाई को देखते हुए उचित व्यवस्था में कमी बताया है.
केस नम्बर-2-: उत्क्रमित मध्य विद्यालय होसिर में तिथि भोजन के दिन विद्यार्थियों के थाली में दाल, चावल और आलू-कद्दू की सब्जी परोसा गया. यहां भोजन की थाली से आलू-पटल की सब्जी,चटनी,पापड़,अचार, साग और सलाद गायब था. इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य नारायण पंडित ने विद्यालय की संयोजिका एवं अध्यक्ष को दोषी ठहराते हुए कहा है कि एसएमसी के अध्यक्ष विद्यालय में नही आये थे. इसलिए यहां सरकारी निर्देश का अनुपालन नही हो पाया.वहीं विद्यालय की संयोजिका ने प्राचार्य के द्वारा तिथि भोजन की जानकारी नहीं देना बताया है.
केस नम्बर-3-:उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालबांध में तिथि भोजन के दिन विद्यार्थियों के थाली में दाल, चावल,आलू-पटल की सब्जी,पापड़ और अंडा दिया गया. यहां भोजन की थाली से चटनी,सलाद, साग और अचार गायब था. इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य नसरुद्दीन अंसारी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
केस नम्बर-4-:राज्यकृत मध्य विद्यालय साड़म (बंगला कन्या मध्य विद्यालय) में विद्यार्थियों के थाली में सरकारी निर्देश का लगभग अनुपालन किया गया था. यहां विद्यार्थियों की थाली में दाल, चावल, अचार,पापड़, सलाद,चटनी और आलू पटल की सब्जी दिया गया. यहां थाली से साग गायब था। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य ब्रजेश कुमार ने बाजार में साग का न मिलना बताया है. वहीं उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के भोजन की थाली में साग की जगह एक और सब्जी दिया गया था.
क्या कहते हैं प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी
इस संबंध में गोमिया प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुभाष प्रसाद ने मामले में जांच करने की बात कही है.
क्या है तिथि भोजन
जिला योजना पदाधिकारी के निर्देशानुसार तिथि भोजन के दिन विद्यालयों में दोपहर के एक बजे विद्यार्थियों को विशेष भोजन कराना है. इस विशेष भोजन में भोजन की थाली में दाल, चावल,आलू पटल की सब्जी, पापड़, चटनी, सलाद, साग और अचार देना है. साथ ही विद्यालय के पोषक क्षेत्र में रहने वाले जनप्रतिनिधियों के साथ साथ समाज सेवी को भी इस तिथि भोजन में शामिल करना है. परन्तु प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में तिथि भोजन के लिए दिए गए सरकारी निर्देश का अनुपालन नही किया गया.
बोकारो, गोमिया से संजय कुमार की रिपोर्ट