बोकारो( BOKARO): बोकारो में शुक्रवार की देर रात विधायक श्वेता सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कल रात वार्ता टूटने के बाद उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट को बंद करने की चेतावनी दी थी. उक्त चेतावनी के बाद देर रात बीएसएल गेट पर अपने समर्थकों के साथ वह पहुंची थी. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन की मांग को लेकर गुरुवार को उग्र प्रदर्शन के दौरान सीआईएसएफ के लाठी चार्ज में एक युवक की मौत हो गई थी. उसके विरोध में शुक्रवार को भी बोकारो पूरी तरह से बंद रहा. बंद समर्थकों ने प्लांट को जाम कर दिया है. इस वजह से करीब 5 000 अधिकारी और कर्मचारी प्लांट में फंसे हुए हैं. शुक्रवार की रात विधायक श्वेता सिंह, विधायक जयराम महतो, विधायक अरूप चटर्जी सहित अन्य की मौजूदगी में वार्ता विफल रही. इधर सेल अधिकारियों के संगठन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को त्राहिमाम पत्र लिखा है. कहा है कि अधिकारी और कर्मचारी भयभीत हैं. प्लांट पर भी सुरक्षा का खतरा मंडराने लगा है. अधिकारियों के संगठन ने तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो