दुमका(DUMKA): दुमका जिला से सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के बाहर चेक डैम के समीप मिट्टी में गड़ा एक महिला का शव बरामद किया गया है. हालांकि मृतका की पहचान नहीं हो पायी है. महिला के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान हैं. शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि दो- तीन दिन पूर्व उसे दफनाया गया हो.
मृतका की नहीं हो पाई पहचान
दरअसल रघुनाथपुर गांव के बाहर चेकडैम के समीप महिला का बाल नजर आया. लोगों को आशंका हुई कि शायद किसी महिला का शव नीचे गड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने यह सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. शिकारीपाड़ा सीओ कपिलदेव ठाकुर की निगरानी में मिट्टी हटवाई तो साड़ी में लिपटी लगभग 35 वर्षीय एक महिला का शव निकला. मृतका के गाल और पेट पर चोट के निशान हैं. घटना जंगल में आग की तरह फैल गयी. काफी संख्या में वहां ग्रामीण एकत्रित हो गए . थाना प्रभारी द्वारा महिला के शव को ग्रामीणों को दिखाकर पहचान कराने का प्रयास किया गया पर किसी ने उसकी शिनाख्त नहीं की. ऐसे में पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती मृतका की शिनाख्त कराने की है. इस बाबत थाना प्रभारी ने कहा कि शव की पहचान करने में जुटे हैं. साथ ही तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा. मिट्टी के अंदर महिला के शव बरामदगी के बाद इलाके में सनसनी है.
रिपोर्ट: पंचम झा