गुमला : जिला के सिसई से एक बड़ी दर्दनाक खबरें सामने आयी है. जिसे सुन हर कोई मार्माहत है. सिसई में शुक्रवार को जमीन विवाद में भाई-भाई में खूनी संघर्ष हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि टांगी से चार लोगों को काट दिया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना करीब ढाई बजे की है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
विवादित जमीन पर फुटकल का पेड़ बना हत्या की वजह
स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार घायल की स्थिति नाजुक है, फिलहाल डॉक्टरों की देख रेख में इलाज किया जा रहा है. लोगों मिली जानकारी के अनुसार पूर्वजों द्वारा अपनी जमीन पर फुटकल का पेड़ लगाया गया था. उसी फुटकल पेड़ को लेकर आपस में भाईयों की बीच विवाद चल रहा था. विवाद भी इतना बढ़ा कि एक भाई दूसरे के खून के लेने पर उतारू हो गया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत नाजुक है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि इस घटना में जो भी दोषी होगा उसे जल्द ही सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा. पीड़ितों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस क्षेत्र में कैंप कर रही है.