रांची(RANCHI): ठंड ने दस्तक दे दी है,हर लोग स्वेटर जैकेट पहन कर बाहर निकल रहे है. लेकिन हमारे बीच कई ऐसे लोग है जिन्हे ठंड में पहनने के लिए गरम वस्त्र या ओढ़ने के लिए कंबल नहीं होती. ऐसे लोगों की मदद करने की जिम्मेवारी कई सामाजिक संस्था के लोग उठाते है. हर साल हजरों लोगों को कबल देकर उनका सहयोग करते है. साथ ही ठंड के साथ कई बीमारी भी साथ घर तक पहुँचती है. ऐसे में रविवार को नवोदय और मंगरु प्रॉप्टिज के संयुक्त तत्वधान में ग्राम डूंगरा मैदान जिला खूंटी में कंबल वितरण और स्वास्थ शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों को कम्बल दिया गया साथ ही सभी लोगों का बीपी, शुगर और वजन की जांच की गई.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव मदन महतो ने कहा कि नवोदय एनजीओ का मुख्य उद्देश्य असहाय लोगों की सेवा करना है चाहे माध्यम जिस तरह का भी हो. नवोदय संस्था का गठन ही इसी के लिए हुआ है. सभी लोग साथ मिलकर संगठन के माध्यम से लोगों तक पहुंच कर उनको निरंतर सरकारी तंत्र से जोड़ने का प्रयास करते है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रांची जिला के संयोजक आभास नाथ ने कहा जहां जहां सरकार नहीं पहुंचेगी हम सेवा भाव के साथ जरूर दिखेंगे. यह एक निरंतर चलने वाला सिलसिला है, करम सिंह मुंडा ने कहा हमलोग आगे भी इस तरह का कार्यक्रम करेगे.