- News Update
- Jharkhand News
टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- सोचिए असमाजिक तत्वों को मन कितना बढ़ गया है पहले महिला की अस्मत लूटी और अब उसके जमीन जायदाद को हड़पने की लगातार कोशिश कर रहा. इतना ही नहीं केस उठाने की धमकी भी दे रहा है. सबसे चौकाने वाली बात तो ये है कि महिला के साथ दुष्कर्म और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में शिकायत थाने में छह महीने पहले हो गयी. लेकिन, अभी तक कोई भी कारवाई नहीं की गई है. महिला बार-बार डर के साये में जीने को मजबूर है, क्योंकि उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
यह बेहद ही डरावना मामला गिरिडीह का है. महिला ने इस संबंध में बिरनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कार्रवाई नहीं होने पर अब महिला ने एसपी दीपक कुमार शर्मा को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. एसपी ने तीनों आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है.
खुलेआम घूम रहें अस्मत के लुटेरे
शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि उसके साथ गलत करन वाले खुलेआम तीनों आरोपी घूम रहे हैं. महिला से दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप बिरनी थाना क्षेत्र के कपिलो निवासी आरोपित मंसूर अंसारी, वकील अंसारी व इसराइल अंसारी के उपर लगाहै. इन तीनों के खिलाफ 15 अगस्त 2023 को ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. लेकिन, अभी भी खुलेआम घूम रहें हैं. इधर, थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने इस पर कहा कि तीनो आरोपित फरार चल रहें हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की गई है. जल्द ही पुलिस सभी को गिरफ्तार कर लेगी. बताया जा रहा है कि आरोपी मंसूर अंसारी ने जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका भी दाखिल की थी, लेकिन न्यायालय ने उसे खारिज कर दिया. महिला का कहना है कि आरोपी इसरायल अंसारी बार-बार मुकदमा उठाने और सुलह करने के लिए नाजायज दबाव बना रहा है. पति की अनुपस्थित में अज्ञात लोगों के साथ घर आकर बड़ी घटना को अंजाम देने की धमकी देता है
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि आरोपितों ने साल 2022 के अगस्त महीने में बिरनी थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता को नशीले पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. उसे जब होश आया तो वह अर्धनग्न हालत में थी और घटना के समय वह घर पर अकेली थी.
इसके बाद आरोपितों ने घटना का वीडियो भी बना लिया था. बाद से सभी वीडियो वारयल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करते रहे. करीब तीन लाख रुपये के जेवरात और नकदी भी ले गये. अब यह लोग जमीन हड़पने के लिए कागजात मांग रहे हैं. लगातार उस पर दबाव डाला जा रहा है.
Thenewspost - Jharkhand
4+

