चतरा (CHATRA) : जिले में चल रही सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना में अवैध डीजल कालाबाजारी और आपूर्ति की साजिश का भंडाफोड हुआ है. पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष ने अवैध डीजल लगा दो टैंकर को पकड़ा है. टैंकरों को पकड़कर उसे सिमरिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार दोनों टैंकर में कानपुर से रिलायंस का डीजल लोड कर धनबाद भेजा जा रहा था. पेट्रोल पंप एसोसिएशन की माने तो आम्रपाली कोल परियोजना में कार्यरत अंबे माइनिंग द्वारा टैंकरों के माध्यम से डीजलों की कालाबाजारी कराई जा रही है.
सरकार को राजस्व का नुकसान
बता दें कि टैंकरों से जो दस्तावेज बरामद हुए है, उसके अनुसार इंडियन ऑयल के टैंकर में रिलायंस का डीजल लोड है. जानकारी के अनुसार दोनों टैंकर में कानपुर से रिलायंस का डीजल लोड कर धनबाद भेजा जा रहा था. पेट्रोल पंप एसोसिएशन की माने तो आम्रपाली कोल परियोजना में कार्यरत अंबे माइनिंग द्वारा टैंकरों के माध्यम से डीजलों की कालाबाजारी कराई जा रही है. प्रतिदिन सरकारी नियमों को ताक पर बताकर राज्य सरकार को करोड़ों के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. इंडियन ऑयल के टैंकर मे रिलायंस का लोड डीजल पकड़े जाने से कोयलांचल में हड़कंप मच गया है. एसोसिएशन ने बताया कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर अंबे माइनिंग करवा रही माइंस में संचालित गाड़ियों और मशीनों में डीजल की कालाबाजारी हो रही है.
ब्लैक लिस्टेड है टैंकर
कार्रवाई के बाद से पकड़े गए टैंकरों के मामले को मैनेज कर छुड़ाने के लिए कंपनी के सौरभ झा और मोहम्मद शमीम नामक दो कर्मी सक्रिय हो गए हैं. एसोसिएशन के पदाधिकारियों को फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर टैंकरों को छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा है. गाड़ियां सिमरिया-टंडवा रोड पर पकड़ी गई हैं. पकड़ा गया डीजल लदा टैंकर पहले से ही इंडियन ऑयल से ब्लैक लिस्टेड है. वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विवेक कुमार ने गाड़ियों को जब्त कर लिया.