धनबाद(DHANBAD): एमपीएल की कोयला ट्रांसपोर्टिंग के विभिन्न लोडिंग पॉइंट पर रंगदारी, वीआईपी लोडिंग, लोडिंग पॉइंट में कोटा सिस्टम समाप्त करने एवं निरसा के हाईवा मालिकों के अधिकार के सवाल पर निरसा हाईवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति एवं स्थानीय हाईवा एसोसिएशन के बैनर तले आठ दिनों तक चला ट्रांसपोर्टिंग ठप आंदोलन एवं आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त होने के बावजूद विभिन्न लोडिंग पॉइंट पर लिफ्टर की रंगदारी जारी है. आरोप है कि आंदोलन समाप्त होने के 2 दिन बाद भी एमपीएल के विभिन्न लोडिंग पॉइंट पर रंगदारी के बाद ही लोडिंग देने की धमकी लिफ्टर दे रहे है. आखिर रंगदारी की इतनी बड़ी रकम कौन वसूल रहा है, यह प्रशासनिक जांच का विषय है. निरसा के हाईवा मालिकों ने कहा कि एमपीएल के कोयला ट्रांसपोर्टिंग के नाम पर विभिन्न लोडिंग पॉइंट पर करोड़ों की रंगदारी वसूली जा रही है. धनबाद के गोंदूडीह, धनसार, बस्ताकोला, फुलारीटांड़, दामोदा,मुराईडीह, कुसुंडा, राजापुर सहित कुल 12 लोडिंग पॉइंट में कोयला लोडिंग के नाम पर प्रत्येक हाईवा से 400 से ₹500 की वसूली की जाती है.
बीसीसीएल के विभिन्न कोलियरी में कोयला लोडिंग के नाम पर वसूली आखिर कौन कर रहा है, इसकी जांच ना तो एमपीएल प्रबंधन करवा रहा है और ना ही जिला प्रशासन. निरसा के हाईवा मालिकों ने कहा कि, एमपीएल के कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए बने दो-दो एसोसिएशन के बैनर तले आठ दिनों की बंदी की गई थी. आश्वासन पर आंदोलन को समाप्त किया गया था. 9 वे दिन निरसा के हाईवा मालिक कोयला लोडिंग के लिए विभिन्न लोडिंग पॉइंट में अपने वाहन भेजे तो लिफ्टर द्वारा पार्किंग में सभी वाहनों को खड़ा कर रखा गया. दसवे दिन यानी गुरुवार को विभिन्न लोडिंग पॉइंट में लिफ्टर चढ़ावा के बाद ही कोयला लोडिंग देने की बात कही. मंगलवार की शाम समिति द्वारा आंदोलन को समाप्त करने के घोषणा के बाद पांच सदस्य कमेटी बनाई गई. जिसमें वीआईपी लोडिंग पर रोक लगाने, क्रम अनुसार लोड देने को लेकर चार सदस्य हाईवा मालिकों की कमेटी बनाई गई. लेकिन इसका कोई फ़ायदा नहीं हुआ.
निरसा के गाड़ी मालिक चिंटू कुमार, राजू अग्रवाल, विश्वजीत कुमार, मन्नू सिंह आदि ने कहा कि, निरसा के गाड़ी मालिकों को आगे कर एक बड़ा आंदोलन किया गया. जो फैसला एमपीएल में धरना प्रदर्शन कर तथा उचित स्थान पर मामले को रख लिया जा सकता था, उसके लिए बंदी की गई. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष उज्जवल तिवारी ने कहा कि, ट्रांसपोर्टर गाड़ी मालिकों का शोषण कर रहे है. हम लोग एमपीएल प्रबंधन को इसकी सूचना दे चुके है. गाड़ी मालिकों से अपील है कि कोई भी अतिरिक्त पैसा देकर कोयला लोड ना करवाये,इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष लालू ओझा ने कहा कि, ट्रांसपोर्टर एवं लिफ्टर गाड़ी मालिकों पर अत्याचार कर रहे है. किसी भी परिस्थिति में रंगदारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसके खिलाफ हम लोग लगातार आवाज उठाएंगे.
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट