रांची (RANCHI): रांची झारखंड में उत्पाद विभाग में सिपाही की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है .इसके लिए अभ्यर्थियों की दौड़ प्रतियोगिता हो रही है.इस दौड़ प्रतियोगिता में हादसा हो जा रहा है . राज्य के सात केंद्रों पर यह दौड़ प्रतियोगिता हो रही है.सरकार जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करना चाह रही है.अभ्यर्थियों को एक 1 घंटे में 10 किलोमीटर दौड़नी होती है.
जानिए क्या हो रहा है अभ्यर्थियों के साथ
रांची, पलामू, हजारीबाग, साहिबगंज समेत 7 स्थानों पर भर्ती के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.हजारों की संख्या में अभ्यर्थी यहां दौड़ लगा रहे हैं.इसी दौरान कई बेहोश हो जा रहे हैं.अभी तक की जानकारी के अनुसार 13 लोगों की मौत हो चुकी है यानी 13 अभ्यर्थी जो नौकरी की चाहत में सरकारी प्रतियोगिता में शामिल हुए उनकी जिंदगी खत्म हो गई तेरह घरों का चिराग बुझ गया.यह बड़ा ही गंभीर मामला है.इसको लेकर राजनीति भी हो रही है.भाजपा ने कहा है कि सरकार आनन फानन में नियुक्ति का क्रेडिट लेने के लिए यह सब करवा रही है जबकि तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को समय दिया जाना चाहिए था.इधर आंदोलन भी शुरू हो गया है.
राजधानी समेत पूरे प्रदेश में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया आंदोलन
भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई यानी भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राजधानी रांची में प्रदर्शन जुलूस निकाला गया जुलूस सहित चौक से निकलकर अलवर टीका चौक पहुंचा. यहां पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं ने आरोप लगाया कि बिना तैयारी के यह सरकार युवाओं को दौड़ा रही है.नौकरी नहीं मिल रही बल्कि यह सरकार मौत बांट रही है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि हेमंत सरकार को इस मौत की जिम्मेवारी लेते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देना चाहिए.इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी आगे भी आंदोलन करेगी.