रांची(RANCHI )- झारखंड की धरती पर सितारे उतरने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने स्टार प्रचारक को उतारना शुरू कर रही है. इसके लिए कार्यक्रम तय किए गए हैं. सबसे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह का चुनावी दौरा होगा.उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रचार के लिए झारखंड आएंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बारे में जरूर जानिए
अभी तक की जानकारी के अनुसार झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुल सात कार्यक्रम होने जा रहे हैं. यानी सात चुनावी सभाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इसकी शुरुआत 4 नवंबर से होने जा रही है. 4 नवंबर को प्रधानमंत्री गढ़वा और चाईबासा की सभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड में प्रमुख नेताओं के साथ बनाएंगे रणनीति
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सबसे पहले 2 नवंबर को रांची पहुंचेंगे. देर शाम अमित शाह रांची पहुंचकर विश्राम करेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव की जमीनी हकीकत को समझने का प्रयास करेंगे. रात्रि प्रवास के दौरान अमित शाह भाजपा समेत एनडीए के प्रमुख घटक दल के प्रमुख नेताओं से मिलेंगे. झारखंड फतह करने की रणनीति पर मंत्रणा होगी. 3 नवंबर को अमित शाह की तीन चुनावी सभा होने जा रही है. धालभूमगढ़, सिमरिया और बरकट्ठा की चुनावी सभा को अमित शाह संबोधित करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी कार्यक्रम होगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए झारखंड आ रहे हैं. कुछ स्थानों पर उनका रोड शो भी होगा.