रांची(RANCHI) - झारखंड भाजपा की कोर कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. इस बैठक की अध्यक्षता सांसद और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने की. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, सांसद समीर उरांव समेत कई कोर कमेटी सदस्य शामिल हुए.
कोर कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बैठक के मसौदे पर जानकारी देते हुए कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन 11 अप्रैल को रांची में होगा. सत्ता का प्रमुख केंद्र सचिवालय यानी प्रोजेक्ट भवन का घेराव किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से एक लाख से अधिक भाजपा के नेता कार्यकर्ता और समर्थक हिस्सा लेंगे.
दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार ने सभी वर्गों को नाराज किया है. नौकरी देने के नाम पर युवाओं को ठगा है. महिलाओं के साथ हिंसा की घटना को रोकने में यह सरकार विफल रही है. इसलिए राज्य के लोगों में हेमंत सरकार के खिलाफ गुस्सा है इसका प्रस्फुटन 11 अप्रैल को रांची में होगा.
प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि किस प्रकार से प्रदर्शन में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए. राज्य के 32000 गांव से लोग इस प्रदर्शन में हिस्सा लें, इसके लिए व्यवस्था करने पर विचार विमर्श हुआ. मालूम हो कि इस प्रदर्शन को लेकर भाजपा की ओर से प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम हाल ही में संपन्न हुए हैं. रांची के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में शक्ति केंद्रों को मजबूत करने समेत अनेक सांगठनिक कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई. बैठक में सभी नेताओं ने राज्य की हेमंत सरकार के कामकाज और नीतियों की आलोचना की गई. 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति पर राज्य सरकार के बैकफुट पर आने की भी आलोचना की गई.
