धनबाद(DHANBAD) | धनबाद भाजपा की गिरती विधि -व्यवस्था के खिलाफ जन आक्रोश रैली का समापन शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर हुआ. इसके पहले सभा की गई. सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. उन्होंने झारखंड की हेमंत सरकार को निशाने पर लिया और एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि झारखंड में लोहा, बालू, कोयला की लूट हो रही है. अब तो अपराधियों से भी पैसे की वसूली की जा रही है. नतीजा है कि पूरा झारखंड त्राहि- त्राहि कर रहा है. धनबाद के लोग अपराधियों से डरे- सहमे है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया था कि थाना, डीएसपी, एसपी और एसएसपी को जिम्मेवार बनाये. जिनके इलाके में अपराध होते हैं, उन पर कार्रवाई कीजिए अन्यथा अपराध का यह सिलसिला थमने वाला नहीं है. लेकिन हेमंत सोरेन को तो सिर्फ पैसा चाहिए और इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार रहते है. इस सभा को सांसद पीएन सिंह ने भी संबोधित किया. उन्होंने भी कृष्णा अग्रवाल के सत्याग्रह आंदोलन और उसमें मौजूद लोगों पर सवाल खड़े किये.
मटकुरिया गोली कांड मामले को वापस लेने की मांग गलत
उन्होंने मटकुरिया गोलीकांड की चर्चा करते हुए कहा कि अब उस मुकदमे को वापस लेने की मांग कांग्रेस के नेता कर रहे है. उस घटना में चार लोग मारे गए थे. कैसे वापस कोई ले सकता है इस ममले को. वापस लेने की मांग करने वालों को इस पर भी विचार करना चाहिए. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में रंगदारों के खिलाफ भाजपा उठ खड़ी हुई है. आज जन आक्रोश रैली निकली, इस आंदोलन को हम आगे तक ले जाएंगे. शुक्रवार को सत्याग्रह आंदोलन पर विराम के समय विधायक सरयू राय द्वारा मोबाइल फोन पर होम सेक्रेटरी से बातचीत पर उन्होंने कड़ा प्रहार किया. कटाक्ष किया और कहा कि एक तरफ सरयू राय कहते हैं कि उनकी बात सरकार में सुनी नहीं जाती, दूसरी ओर होम सेक्रेटरी से बात कर सत्याग्रह खत्म करने का नाटक करते है. धनबाद में अपराध इसलिए खत्म नहीं हो रहा है कि ऐसे लोगों की मिली भगत है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, भाजपा उठ खड़ी हुई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो