रांची(RANCHI): लोकसभा का चुनाव चल रहा है. इस दौरान अपने वादों का पिटारा नेता जी खोल रहे है. रोजगार महंगाई समेत मंदिर का मुद्दा चुनाव में हावी है. अब भाजपा ने वादा किया है कि तीसरी बार सरकार बनेगी तो सभी पौराणिक मंदिरों में काशी विश्वानाथ मंदिर के तर्ज पर कॉरीडोर का निर्माण कराया जाएगा. जिससे पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके. इस घोषणा के साथ ही झारखंड में प्रसिद्ध रजरप्पा और बासुकीनाथ मंदिर में भी कॉरीडोर निर्माण की आस जागी है.
अगर बात झारखंड के जरमुंडी स्तिथ बाबा बसुकीनाथ की बात करें यहाँ सावन के समय लाखों श्रद्धालु पहुँच कर जल चढ़ाते है.ऐसा माना जाता है कि देवघर बाबा मंदिर में जल चढ़ाने के बाद यहाँ भी पूजा अर्चना करना अनिवार्य है.ऐसे में जब कॉरीडोर का निर्माण हो जाएगा तो मंदिर में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दर्शन के समय मिल सकेगी. उन्हे बैठने से लेकर पेयजल और पूजा अर्चना करने ले लिए सुगम व्यवस्था हो जाएगी.
इसके अलावा रामगढ़ राजरप्पा मंदिर की विशेषताएं अपने आप में बड़ी है. यहाँ हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुँच कर पूजा अर्चना करते है. लेकिन पूजा के दौरान भीड़ अधिक होने के थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.जब कॉरीडोर का निर्माण इस मंदिर में हो जाएगा तो यहाँ आसानी से सभी विधि विधान कर सकेंगे. राजरप्पा मंदिर में छिन्नमस्तिका देवी की आराधना होती है. माना जाता है कि यहाँ जो भी मिन्नत मुराद मांगी जाती है वह पूरी होती है. इस मंदिर का जिक्र पुराणों में भी है. बताया जाता है कि देवी सती का सर इसी जगह पर गिरा था. जिसे शक्ति पीठ के भी माना जाता है.