गढ़वा(GADHWA):झारखण्ड भाजपा का आगामी विधानसभा चुनाव के निमित्त राज्य के सभी प्रमंडल से परिवर्तन सह संकल्प रथ यात्रा की शुरुआत की गई है. पलामू प्रमंडल के 81 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर उंटारी प्रखंड के गोसाईबाग के मैदान से इसकी शुरुआत देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,क़ृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने परिवर्तन रथ को झंडा दिखाकर रवाना किया.अब यह परिवर्तन रथ दूसरे दिन 22 सितम्बर को 80 गढ़वा विधानसभा क्षेत्र मे पहुंची.रथ आजचिनियाँ,बढ़गढ़,भंडरिया,रामकंडा होते हुए रंका हाई स्कूल के मैदान मे पहुंची. यहा संकल्प सभा मे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या एवं झारखण्ड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचे.
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर किया बड़ा हमला
इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि आज उत्पाद सिपाही दौड़ में 19 अभ्यर्थीयो की मौत का जिम्मेदारी कौन लेगा. यह सरकार बताए उसके लिए क्या क्या उपाए किए जा रहे है.ये बताए सिर्फ चुनाव के समय मे हड़बड़ी मे बहाली निकाल कर सिर्फ युवाओं को मौत के मुँह मे धकेला है.उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला करते हुए बोला कि हेमंत सोरेन की अगुवाई मे चल रही सरकार को झूठ बोलने वाली मशीन कहा जा सकता है. पांच वर्ष झारखण्ड की बर्बादी के रूप मे याद किया जाएगा.बर्बादी का उबारने का काम सिर्फ भाजपा कर सकती है क्योंकि भजपा सुशासन,विकास,दीदी को लखपति बनाना काम है.पहले भाजपा का सरकार था तो सुसाशन था लेकिन आज हाल आपके सामने है.उत्तर प्रदेश मे परिवर्तन यात्रा ज़ब निकली थी तो हमारे 40 से तीन सौ विधायक हो गया यहा भी होगा.
पढें प्रसाद मौर्या ने क्या कहा
केशव प्रसाद मौर्या ने कि राज्य मे गुंडागर्दी,जमीन माफियाओं,भ्रष्टाचार से पानी सर के ऊपर चला गया.सरकार बनने के बाद झारखण्ड बाबूलाल की अगुवाई मे पांच वर्ष मे 50 वर्ष का काम दिखेगा. झारखण्ड सहित देश की जनता ने तीसरी बार मोदी जी की सरकार बनाई. देश विरोधी की शक्ति से हाथ मिलाते है. जम्मू मे 370 हटाने का काम पूरा हुआ है आज आप झारखण्ड मे तिरंगा फहराते है तो अब जम्मू में भी तिरंगा फहरता है.देश मे दो सविधान नही चलेगा विपक्ष यही चाहता है. झारखण्ड मे भाजपा की सरकार बनेगी तो मोदी जी और मजबूत होंगे. बंगालदेशी झारखण्ड मे कौन बढ़ाया जेएमएम, राजद और कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को किसने बढ़ाया हेमंत ने बढ़ाया. उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की जनता की ओर से आपसे निवेदन करने आये है. एक एक वोट कमल फूल पर पड़े इसका ध्यान दीजियेगा. जेल के अंदर माफिया होगा, भाजपा सरकार ज़ब बनेगी तो सभी जेल मे होंगे माफिया, भ्रष्टाचारी यहां के मंत्री सिर्फ लूट खसोट करते है.