रांची(RANCHI) - राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में बिजली संकट जारी है.बिजली संकट की वजह से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. भाजपा ने इस मौके को मुद्दा बनाने का प्रयास शुरू कर दिया है. शनिवार को एक बड़ा प्रदर्शन रांची में होने जा रहा है. भाजपा की रांची महानगर इकाई की ओर से प्रदर्शन होगा.
शनिवार यानी 27 मई को राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक के समीप जिला स्कूल से कचहरी चौक तक त्राहिमाम यात्रा निकाली जाएगी. इस आंदोलन में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मोमबत्ती, मटका, ढिबरी, जार,कढ़ाई, कूकर, सस्पेंड लेकर सड़कों पर उतरेंगे. राज्य के हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी होगी.
भाजपा की त्राहिमाम यात्रा जिला स्कूल परिसर से निकलकर कचहरी चौक तक जाएगी. भाजपा के विधायक सीपी सिंह ने कहा है कि राज्य की हेमंत सरकार आम लोगों की मौलिक समस्याओं के प्रति बिल्कुल लापरवाह है. नगर निकाय चुनाव नहीं होने की वजह से लोग अपना दर्द भी जनप्रतिनिधियों से नहीं बांट पा रहे हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह प्रकृति का प्रकोप है जिस कारण से इतनी गर्मी और परिणाम स्वरूप भूगर्भीय जलस्तर घट गया है. बिजली आपूर्ति का संकट लोड बढ़ने की वजह से हुआ है. उन्होंने यह कहा कि भाजपा के प्रस्तावित आंदोलन के हवा निकल जाएगी इसमें दावे के विपरीत कुछ ही लोग शामिल हो पाएंगे. भाजपा की इस त्राहिमाम यात्रा में प्रदेश स्तर के कई नेता शामिल होंगे.