गिरिडीह (GIRIDIH) : बीजेपी ने आगामी चुनाव को देखते हुए झारखण्ड बीजेपी की कमान बाबूलाल मरांडी को सौंप दी. भाजपा ने बाबूलाल को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सौंप दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा बदलने के साथ ही गिरिडीह भाजपा के नेताओं का उत्साह दुगुना हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने के साथ गिरिडीह भाजपा नेताओं ने दूसरे दिन बुधवार को बैठक किया. जबकि शाम को ही शहर के टावर चौक में जमकर आतिशबाजी की गई. साथ ही लोगो के बीच मिठाई भी बांटा गया.
पार्टी ने वक्त पर लिया एक बेहतर निर्णय
इस दौरान नेताओं ने कहा की वक्त पर पार्टी ने राज्यहित में एक बेहतर फैसला लिया है. क्योंकि माहोल जो दिख रहा है उसके अनुसार लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनो एक साथ होने की उम्मीद बढ़ गई है. जनता तो हेमंत सरकार से गुस्से में है ही, लेकिन आने वाले चुनाव को नए प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी के नेतृत्व में लड़ा जाना है। और राज्य के 14 लोकसभा सीट में पार्टी किला फतह हासिल करेगी। इधर जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा की बाबू लाल मरांडी सिर्फ भाजपा के ही नही, बल्कि, जन जन के नेता माने जाते है और पार्टी ने वक्त पर एक बेहतर निर्णय लिया.
बीजेपी का राजनीतिक खेल
बाबूलाल धनवार सीट से विधायक होने के साथ -साथ विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं. लिहजा बीजेपी का आलाकमान उनकी अहमियत और सियासत को कैसे साधा जाए, इस खूबी को उनमें बखूबी जानता है . उसे मालूम हैं की झारखण्ड में उनके कद का नेता बीजेपी में नहीं हैं. लिहजा उन्हें ही चेहरा बनाकर चुनावी मैदान में उतरा जाए.
ये कार्यकर्ता हुए शामिल
इस दौरान बैठक में और कार्यकर्ता शामिल हुए। इधर भाजपा के बैठक में जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, सुभाष चन्द्र सिन्हा, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू, चुन्नुकांत, किसान मोर्चा के दिलीप वर्मा, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, भाजपा नेता दिनेश यादव, अशोक उपाध्याय, विभकार पांडे, ओबीसी मोर्चा के रंजीत बरनवाल, संतोष गुप्ता, रंजीत मरांडी, भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार, पूनम प्रकाश, संजू देवी, अनूप सिन्हा, रंजन सिन्हा, नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, संजीत सिंह पप्पू, नवनीत सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार