रांची(RANCHI): झारखंड में संथाल राजनीति का केंद्र बन गया है. आखरी चरण में गोड्डा, दुमका और राजमहल में वोटिंग होनी है. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस झामुमो के नेता संथाल में ही कैम्प कर रहे है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दुमका में चुनावी सभा को संबोधित किया है. PM की सभा के बाद इंडी गठबंधन भाजपा पर हमलावर हो गया. कांग्रेस ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि संथाल में प्रधानमंत्री कितना भी दौरा कर ले.जनता का मूड कुछ और है.
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अब बदलाव तय है. इस बार NDA का सूपड़ा साफ हो जाएगा. झारखंड में 14 में से 0 सीट इनको मिलने वाली है. तौसीफ ने दावा किया कि देश में इंडी गठबंधन की सरकार बनने वाली है. प्रधानमंत्री मोदी जितना दौरा झारखंड में कर रहे है. उतना ही नुकसान NDA को होगा. संथाल में जिस तरह से मोदी जी पहुंच कर सरकार पर हमला बोल रहे थे. इससे पहले उन्हें अपने वादे को याद करना चाहिए था. महिलाओं की सुरक्षा की बात करते है पहलवानों के साथ क्या हुआ. मणिपुर में आदिवासी समुदाय के साथ क्या कुछ हो रहा है. यह पूरी दुनिया देख रही है.