धनबाद(DHANBAD): भाजपा में टिकट के दावेदारों की आज अग्नि परीक्षा होगी. कौन कितना भीड़ जुटा सकता है, कौन कितने काफिले के साथ रांची पंहुचा है ,इसका आकलन होगा. टिकट के दावेदार भी इस बात को समझ चुके हैं और उसी हिसाब से तैयारी के साथ रांची पहुंचे है. आज रांची का सियासी पारा चरम पर रहेगा, क्योंकि भाजपा के युवा आक्रोश रैली के जवाब में झारखंड मुक्ति मोर्चा भी अधिकार मार्च निकाल रहा है. यह अलग बात है कि दोनों कार्यक्रमों के रूट अलग-अलग है. इसलिए टकराव की संभावना नहीं है, फिर भी पुलिस अलर्ट है. भाजपा नेताओं का आरोप है कि जगह-जगह उनकी गाड़ियों को रोका जा रहा है. जाने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस हस्तक्षेप कर रही है. फिर भी कार्यकर्ता और टिकट के दावेदार अपने बड़े नेताओं को अपनी ताकत दिखाने के लिए वह सब कुछ कर रहे हैं, जिससे नेतृत्व को उनकी ताकत का एहसास हो सके. झारखंड के सभी ज़िलों से भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियां आज रांची की ओर हो गई है. रांची में आज युवा आक्रोश रैली के बहाने महाजुटान है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा भी अधिकार मार्च निकाल रहा है
यह अलग बात है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा भी अधिकार मार्च निकाल रहा है. वैसे, आज भाजपा के टिकट के दावेदारों की भी अग्नि परीक्षा होगी. झारखंड में भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान रांची में कैंप किए हुए है. इधर, टिकट के दावेदारों को अपनी ताकत दिखाने का आज मौका है. छोटी -बड़ी गाड़ियों से कार्यकर्ताओं को रांची ले जाया गया है. जगह-जगह पुलिस से विवाद की तस्वीर भी सामने आ रही है. धनबाद में तो पोस्टर और होर्डिंग -बैनर वार के बीच आज सारे दावेदार समर्थकों के साथ रांची पहुंचे है. भाजपा की ओर से इसकी तैयारी पहले से ही की जा रही थी. जो सिटिंग विधायक हैं, उनकी ओर से विशेष तैयारी के साथ कार्यकर्ता रांची पहुंच रहे है. झारखंड के तमाम विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार तैयारी के साथ पहुंच रहे है. नेतृत्व को उन्हें यह भी दिखाना है कि अभी उनका समर्थन कम नहीं हुआ है. इधर, धनबाद में तो पोस्टर और होर्डिंग वार चल रहा है.
टिकट के दावेदारों के भी होगी अग्नि परीक्षा
खासकर धनबाद विधानसभा के लिए कई उम्मीदवार दावेदारी प्रस्तुत कर रहे है. आज उनकी भी अग्नि परीक्षा होगी. हेमंत सरकार के चुनावी वादों को याद कराने के लिए भाजपा ने युवा आक्रोश रैली का आयोजन किया है. आक्रोश मार्च के लिए पूरे प्रदेश से युवा रांची के मोराबादी मैदान में जुट गए है. उसके बाद सीएम आवास तक मार्च करेंगे. भाजपा का दावा है कि आज कितने लोग रांची पहुंचे है , उनकी कोई गिनती कर नहीं सकता है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि युवाओं के आक्रोश को देखकर हेमंत सरकार डर गई है. जिस जगह पर प्रदर्शन होना है, वहां कटीले तारों से घेराबंदी कर दी गई है. ऐसा लगता है कि अपने देश में नहीं बल्कि बॉर्डर पर विरोध किया जा रहा है. भाजपा का दावा है कि हेमंत सरकार ने जिस वादे पर सत्ता में आई है, आज उन्हें याद दिलाने के लिए युवा उनके दरवाजे पर पहुंच रहे है. जो भी हो लेकिन भाजपा में टिकट के दावेदारों के लिए ताकत दिखाने का एक मौका मिल गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो