रांची(RANCHI): झारखंड में चुनाव की सरगर्मी के बीच झारखंड सरकार मंईयां सम्मान यात्रा निकाल कर मंईयां बहनों से सीधा संवाद किया जा रहा है. इस यात्रा का नेतृत्व मंत्री दीपिका पांडे सिंह, बेबी देवी और विधायक कल्पना सोरेन कर रही हैं. यात्रा अब जमशेदपुर के पूर्वी सिंहभूम पहुंची है. इस दौरान कल्पना सोरेन ने भाजपा को निशाने पर लिया है. साफ तौर पर झारखंड में भाजपा का सुपड़ा साफ होने का दावा किया है. इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी.
कल्पना सोरेन ने कहा कि कुछ लोग मंईयां योजना के जरिए अपने बेटी बहन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सम्मान देने का काम कर रहे है. लेकिन कुछ ऐसे लोग है जो नहीं चाहते बेटियों के खाते में पैसा जाए. वह पिछले दरवाजे से किसी के द्वारा हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दिया है. जिससे खाते में पैसा नहीं पहुंचे. सीधे भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा का खाता बंद हो जाएगा, लेकिन मंईयां योजना का पैसा बहनों के खाते में जाना बंद नहीं होगा. विपक्ष लाख कोशिश कर ले. झारखंड में अब कुछ नहीं होने वाला है.
कल्पना सोरेन ने केन्द्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बड़े बड़े नेता पहुंच रहे है. सभी साजिश करने की कई उपाय लगा रहे है. लेकिन याद रहे कि यह धरती क्रांतिकारी की धरती है. यहां से भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों को खदेड़ दिया था तो ये भाजपा के लोग क्या है. जब इनके खिलाफ आवाज उठता है तो उसे जेल में डालने का काम करते है. अब झारखंड में चुनाव है और इस चुनाव में आधी आबादी ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम करेगी.