रांची(RANCHI): भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी में जुटी है. चुनावी घोषणा पत्र को लेकर अब जनता से भाजपा सुझाव लेने में लगी है. एक स्लोगन दिय गया है कि सुझाव आपका संकल्प हमारा होगा. विभिन्न सोशल मीडिया के साथ जनता के बीच जा कर सुझाव लेने का काम करेंगे. भाजपा इसे लेकर एक व्हाट्सअप नबर भी जारी किया है. 6202750671 इस नंबर पर सुझाव देने को लेकर आग्रह किया गया है.
जनता से सलाह लेकर बनाया जाएगा घोषणा पत्र- बाबूलाल
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घोषणा पत्र पार्टी की एक अहम कड़ी होता है. भाजपा घोषणा पत्र को संकल्प पत्र मान कर उसे बनाने का काम करती है. आखिर पार्टी चुनाव जीत कर सरकार बनाती है तो किस संकल्प के साथ चुनाव लड़े थे उसे पूरा करने का काम करेंगे. इस संकल्प पत्र को जनता से सलाह लेकर बनाया जाएगा. बिना जमीनी हक़ीक़त और बूथ पंचायत स्तर पर रहने वाले लोगों की क्या समस्या है? इसके बारे में जानकारी नहीं हो सकती है. आम लोगों के अलावा चैम्बर,डॉक्टर,आदिवासी संगठन के साथ-साथ छात्र का सुझाव लेकर घोषणा पत्र जारी करेंगे. बिना सभी लोगों का पक्ष जाने उनके हित में बेहतर घोषणा पत्र नहीं बन सकता है. घोषणा पत्र जनता का होगा और संकल्प पार्टी का जिसे सरकार बनने के बाद पूरा करने क काम करेंगे.
लोगों के सपनों का झारखंड बनाने का काम करेंगे- संयोजक अनंत ओझा
घोषणा पत्र के संयोजक अनंत ओझा ने कहा कि झारखंड के लोगों के सपनों का झारखंड बनाने का काम करेंगे. आदिवासी, छात्र ,युवा और महिला कैसा झारखंड देखना चाहते है उनके अनुरूप ही संकल्प पत्र बनाने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी के लोग सभी जिला प्रखंड और गांव तक पहुंच कर उनकी समस्या को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे. साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया और सुझाव पेटी के जरिये सुझाव भाजपा लेने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि आम जनता अपना सुझाव देगी, जिससे उनके सपने का झारखण्ड बनाएंगे. जनता की राय लेकर उनके सपने का झारखंड बनाने का काम करेगी.