टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- चंपई सोरेन सरकार ने बजट पेश किया , जिसका विपक्ष के तमाम विधायकों ने जोरदार विरोध किया और सदन से वॉक आउट कर गये. सदन से बाहर निकलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह बजट सिर्फ लूट खसौट वाला बजट है इससे जनता के हित को देखकर नहीं लाया गया, जो योजना पहले से चल रही थी उसे ही किस तरह से बढ़कर पैसे लूटने की कवायद है. उसकी ही तैयारी की गई है. उन्होंने इस बजट को सिर्फ मंत्रियों की कमाई का बजट बतलाया. उन्होंने कहा कि बजट में कोई भी नयी चीज नहीं देखने को नही मिली है.
बाबूलाल ने सवाल उठाया कि , आखिर जो बेरोजगारी भत्ता देने की बात पूर्व से करते आ रहे थे उसका क्या हुआ सिर्फ जुमलेबाजी सरकार करती है. जब बजट पेश होता है तमाम चीजों से दूरी बना ली जाती हैविधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि बजट में कुछ भी ऐसा नहीं है जिसकी तारीफ किया जा सके या बजट खाओ पकाओ वाला बजट है . उन्होंने इस सरकार को सभी को छलने वाला करार दिया.
आपको बता दे भजापा लगातार पेपर लीक से लेकर तमाम मसलों पर चंपई सरकार को घेर रही है. बजट सेशन में भी विपक्ष ने महागठबंधन की सरकार को घेरा. शुक्रवार से ही झारखंड विधानसभा में विपक्ष चंपई सरकार पर कई आरोपों के साथ जोरदार विरोध कर रही है. यह विरोध अभी तक जारी ही दिख रहा है.