जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में युवती से छेड़खानी और थाना अधिकारी की बदसलूकी के खिलाफ बीजेपी जिला कमिटी ने उग्र आंदोलन किया. भाजपा पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ताओं ने उलीडिह थाना का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी और पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के बाहर बैठे.
भाजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि मेन रोड में जिस तरह एक युवती स्कूटी सीख रही थी, उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा गलत तरीके के टिप्पणी की गई, जब इसका विरोध किया गया तो लोगों द्वारा लड़की के कपड़े फाड़ दिए गए, और पीड़ित भाजपा के नेताओं द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची, तो पुलिस अधिकारियों द्वारा पीड़ित लड़कियां और भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की गई, जिसका भाजपा पार्टी कड़ा विरोध करती है, और आज थाने के गेट को बंद कर जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी और पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तब तक भाजपा पार्टी आंदोलन जारी रखेगा.
स्कूटी चला रही युवती पर की गई थी आपत्तिजनक टिप्पणी
घटना शाम की है जहां उलीडीह थाना क्षेत्र के कालिकानगर में स्कूटी चला रही युवती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. टिप्पणी का विरोध करने पर दूसरे समुदाय के युवकों ने युवती के साथ मारपीट की और छेड़खानी की है. युवती के कपड़े फाड़ दिए. सूचना मिलने पर बीजेपी नेता दीपक तिवारी शिकायतकर्ता के साथ थाना पहुंचे तो थाना के एसआई का व्यवहार गलत हो गया और थाना ने बीजेपी के नेता की पिटाई कर भगा दिया गया, जिसके खिलाफ आज बीजेपी जिला कमिटी ने उलीडीह थाना का घेराव किया. जहां बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि उन आसामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज हो और संबंधित थाना अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हो, अन्यथा ये आंदोलन और जोर पकड़ेगा.
“घटना बहुत अशोभनीय”
इस घटना में पीड़ित युवती की मां ने बताया कि घटना बहुत अशोभनीय है, एक युवती के साथ छेड़खानी होने पर शिकायत नही लिया जाता है.
वहीं पुलिस अधिकारी की मानें तो इस मामले में लिखित शिकायत मिलने पर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी, इस मामले पर जांच किया जा रहा है, जो भी दोषी होंगे उस पर कड़ी कार्रवाई की गई है. देखना अब यह होगा कि थाना अधिकारी के खिलाफ पुलिस के वरीय अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर