☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों  की पहली लिस्ट जारी की, PM मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, झारखंड की भी 11 सीटों की घोषणा

BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों  की पहली लिस्ट जारी की, PM मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, झारखंड की भी 11 सीटों की घोषणा

TNP DESK - भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने की कोशिश में बीजेपी ने शनिवार को अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.  कई मौजूदा सांसदों के नाम काट दिए गए हैं. जबकि कई नए चेहरों को भाजपा ने मौका दिया गया है. कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की अदला-बदली गई है.कई विधायकों को भी लोकसभा चुनाव में उतारा गया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी लोकसभा का टिकट दिया गया है.

195 लोकसभा सीटों की सूची जारी

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 29 फरवरी को दिल्ली में हुई थी इस बैठक में विभिन्न लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मोहर लगी थी.शनिवार को पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने 195 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की.सूची के अनुसार पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे .28 महिलाओं को टिकट दिया गया. 50 साल के कम उम्र वाले 47 उम्मीदवार बनाए गए हैं. 47 युवाओं को टिकट दिया गया. सूची के अनुसार एससी के 27, एसटी के 18, ओबीसी 57 को टिकट दिया गया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने बताया कि वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी, अंडमान निकोबार से विष्णु पणा रे, अरुणाचल प्रदेश वेस्ट से किरेन रिजिजू, ईस्ट से तापिर गाव चुनाव लड़ेंगे. सिलचर से परिमल शुक्ला वैद को उम्मीदवार बनाया गया है. 

दिल्ली से इन नेताओं को मिला टिकट

सूची के अनुसार दिल्ली की चांदनी चौक सीट से प्रवीण खंडेलवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, नई दिल्ली सीट से बांसुरी स्वराज, पश्चिम दिल्ली सीट से कमलजीत सहरावत और दक्षिण दिल्ली सीट से रामवीर सिंह बिधूड़ी को उतारा गया है. 
छत्तीसगढ़ की कोरबा सीट से सरोज पांडे, दुर्ग सीट से विजय बघेल, केरल के पल्लकड सीट से सी कृष्णकुमार और असम की डिब्रूगढ़ सीट से सर्बानंद सोनोवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. 

चेहरों में निशीथ प्रमाणिक को कूच बिहार (एससी), डॉक्टर सुकांता मजूमदार को बेलूरघाट, शांतनु ठाकुर को बनगांव (एससी), लॉकेट चटर्जी को हुगली से टिकट दिया गया है. झारखंड से लगती हई आसनसोल सीट पर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को घेरने के लिए पार्टी ने मशहूर भोजपुरी गायक पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया है. 

उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा (एससी) सीट से अजय टम्टा और नैनीताल- ऊधमसिंह नगर सीट से अजय भट्ट को उम्मीदवार बनाया गया है. त्रिपुरा पश्चिम सीट से पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब को उम्मीदवार घोषित किया गया है. 

तेलंगाना- केरल में भी उतारे गए उम्मीदवार

दक्षिण भारत के तेलंगाना से 9 सीटों पर टिकट घोषित किए गए हैं. इनमें चर्चित नाम बांदी संजय कुमार करीमनगर सीट से और जी किशन रेड्डी सिकंदराबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को घेरने के लिए उनके गढ़ हैदाराबाद में डॉक्टर माधवी लता को उम्मीदवार बनाया गया है. 

केरल में 12 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इनमें तिरुवनंतपुरम सीट से राजीव चंद्रशेखर, अट्टिंगल सीट से वी मुरलीधरन, पत्तनामथिट्टा सीट से अनिल के एंटनी, अलपुझा सीट से शोभा सुरेंद्रन, त्रिशूर सीट से सुरेश गोपी को उतारा गया है. बीजेपी ने मलप्पुरम सीट से डॉ अब्दुल सलाम को अपना उम्मीदवार बनाया है. वे बीजेपी की पहली लिस्ट में जगह पाने वाले इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार हैं. 

झारखंड से 11 सीटों पर हुई नामों की घोषणा

झारखंड की 14 लोकसभा सीट में से कुल 11 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम  घोषित किए गए हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को खूंटी (एसटी), निशिकांत दुबे को गोड्डा सीट से उतारा गया है. दुमका से सुनील सोरेन, हजारीबाग से मनीष जायसवाल, लोहरदगा से समीर उरांव पलामू से वीडी राम,रांची से संजय सेठ, कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी, सिंहभूम से गीता कोड़ा, जमशेदपुर से विद्युत वरण महतो के नाम की घोषणा की गई है.जम्मू कश्मीर में वहीं ऊधमपुर सीट से डॉ जितेंद्र सिंह और जम्मू सीट पर जुगल किशोर शर्मा को टिकट दिया गया है. 

गुजरात में कुल 15 सीटों पर पहली लिस्ट में उम्मीदवार घोषित किए गए हैं

गुजरात राज्य से लोकसभा सीट पर उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं.इनमें चर्चित नाम मनसुखभाई मंडाविया पोरबंदर सीट से, पुरुषोत्तम रुपाला राजकोट सीट से और अमित शाह गांधीनगर सीट पर चुनाव लड़ेंगे.

जानें किन राज्यों में घोषित हुए उम्मीदवार

अगर पहली सूची पर विस्तार से बात करें तो अंडमान निकोबार से 1, अरुणाचल प्रदेश से 2, असम से 11, छत्तीसगढ़ से 11, दादरा- नागर हवेली से 1, दिल्ली से 5, गोवा से 1, गुजरात से 15, जम्मू कश्मीर से 2, झारखंड से 11, केरल से 12, मध्य प्रदेश से 24 और राजस्थान से 15 लोगों को टिकट दिया गया है. इसी तरह तेलंगाना से 9, त्रिपुरा से 1, उत्तराखंड से 3, यूपी से 51 और पश्चिम बंगाल से 20 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इस तरह पहली सूची में कुल 195 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. झारखंड की बात करें तो लोहरदगा से सुदर्शन भगत का टिकट कट गया है. हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा ने अपने को चुनावी राजनीति से अलग कर लिया है वहां से मनीष जायसवाल को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है. मनीष जायसवाल फिलहाल विधायक हैं. भाजपा ने झारखंड से धनबाद, चतरा की सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. गिरिडीह की सीट आजसू के नाम पर है. भाजपा ने झारखंड में सभी 14 लोकसभा सीट जीतने का संकल्प लिया है. फिलहाल उसके पास आजसू को मिलाकर 12 सीटें हैं.

Published at:03 Mar 2024 11:39 AM (IST)
Tags:Jharkhand news Ranchi newsBJP released the first list of 195 candidatesLok Sabha electionsPM Modi
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.