दुमका (DUMLA): वर्ष 2024 चुनावी बर्ष है. लोकसभा चुनाव के बाद झारखंड विधानसभा का चुनाव होना है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से मिशन 2024 की तैयारी में जुटी हुई है. इसी कड़ी में भाजपा ने संथाल परगना के रास्ते मिशन 2024 में फतह हासिल करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल चार दिनों के संथाल परगना दौरे पर है. दुमका, पाकुड़ और साहेबगंज में बाबूलाल मरांडी का कार्यक्रम निर्धारित है.
बनाई गई रणनीति
दुमका परिसदन में बाबूलाल मरांडी पार्टी के संगठनात्मक बैठक में शामिल हुए. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मिशन 2024 के तहत लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई गई.
साहेबगंज से होगी आदिवासी अधिकार यात्रा कार्यक्रम की शुरुवात
बीजेपी की ओर से तय कार्यक्रम के तहत प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आदिवासी अधिकार यात्रा कार्यक्रम की शुरुवात साहेबगंज के सिधो कान्हू के शाहीद स्थल भोगनाडीह से करने जा रहे है. बीजेपी को संथाल परगना में मजबूत करने के लिए आदिवासियों के बीच अपनी पकड़ बनाने के साथ साथ झरखण्ड सरकार की विफलताओं को बताने का काम करेंगे. बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ लूटने के लिए बनी है. खनिज संपदा की लूट कर रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से बिजेपी की जीत होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से आएंगे. वहीं विधानसभा की तैयारी भी साथ साथ चल रही है.
रिपोर्ट. पंचम झा