जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): झारखंड में लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर तमाम पार्टियां अपनी चुनावी मुदों को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है. इसी के तहत सभी पार्टियां राज्य के विभिन्न जिलों पर जा जाकर लोगों को अपनी सरकार के बारे में बता रही है. इसी बीच जमशेदपुर में भाजपा साकची स्थित पार्टी कार्यालय में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया. लेकिन खास बात इस हवन की यह रही कि इस हवन में राज्य की हेमंत सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए भगवान से कामना किया गया. यह हवन कार्यक्रम जिलाध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में किया गया है.
हेंमत सरकार ने जो वादा किया उसे नहीं निभाया
इस हवन कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने पूरे विधि विधान से हवन कर राज्य सरकार को सद्बुद्धि दे भगवान इसकी कामना की है. इस दौरान जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूरे हो चुके है. मगर अब तक हेमंत सोरेन की सरकार अपने परिवार और अपने नेताओं के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि अबतक हेमंत सोरेन की सरकार ने जो वादा किया उसे नही निभाया है. यह सरकार लोक लुभावन वादा तो कर रही है, मगर अब तक पूरी नहीं की है.
हेमंत सोरेन भी जारी करे श्वेत पत्र
वंही बिजेपी के महामंत्री राकेश सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार ने जिस प्रकार स्वेत पत्र जारी कर अपने कामों के साथ साथ नियुक्तियों को भी जनता के बीच रखती थी. उसी प्रकार हेमंत सोरेन को भी श्वेत पत्र जारी कर अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा जनता के पास लाना चाहिए. ताकी जनता भी इनकी असलियत जान सके.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा