रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. इस सत्र में विधायक जनता के मुद्दों पर कम और एक दूसरे पर ज्यादा हमलावर दिख रहे है. बोलते-बोलते विधायक क्या बोल जा रहे हैं शायद उन्हें भी नहीं मालूम रहता होगा. एक ऐसे ही विधायक सीपी सिंह और विधायक इरफान अंसारी है. दोनों विधायक एक दूसरे पर वार करते दिखे. भाजपा विधायक सीपी सिंह ने विधायक इरफान अंसारी के मंदिर में जाने पर हिंदुओं को पागल बता दिया. तो वहीं पलटवार करते हुए इरफान ने सीपी सिंह को नालायक बोल दिया. जिसके बाद से ही दोनों विधायकों के बीच जमकर बयानबाजी चल रही है.
सीपी सिंह की उम्र अब विधानसभा आने की नहीं रही: इरफान अंसारी
इरफान अंसारी ने कहा कि विधायक सीपी बिना मायने मतलब के बात करते हैं. सीपी सिंह और भाजपा के लोग गाय, भैस, भेड़, बकरी और टीका पर रुके हुए हैं. विकास और रोजगार के मामले में यह सब सिर्फ बयान देते है. जनता के मुद्दों से भाजपा के विधायको का कोई वास्ता नहीं है. सीपी सिंह की उम्र अब विधानसभा आने की नहीं बची है. सदन में आकर सोते है तो हम उन्हें हमेशा के लिए सुला देंगे चुनाव में. साथ ही उन्होंने कहा कि सीपी सिंह ने हिंदुओं का अपमान किया है. हमारी सरकार सभी धर्म के लोगो का सम्मान करती है. साथ लेकर चलने का काम करती है. यही वजह है कि हम ने अपने क्षेत्र में कई मंदिरों का निर्माण कराया है. जामताड़ा में सीपी सिंह के खिलाफ काफी आक्रोश है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन