धनबाद(DHANBAD): भाजपा ने बुधवार को धनबाद में अपनी ताकत दिखाई. लेकिन, इस ताकत की वजह से लगभग दो घंटे तक शहर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. सभी नेताओं को मंच से बोलने तक का मौका नहीं मिला. बीच सड़क पर प्रदर्शन को लेकर सवाल दागे जा रहे हैं. झरिया से लेकर धनबाद शहर तक जाम की स्थिति रही. गली-मोहल्ले से निकलने के लिए वाहन चालक परेशान हो रहे थे. उसी वक्त स्कूल से छुट्टी होने के कारण स्कूल बस भी जाम में फंस गई, कई एंबुलेंस भी अटक गए थे. भाजपा का प्रदर्शन पूर्व निर्धारित था. “हेमंत हटाओ-झारखंड बचाओ” के नारे के साथ भाजपा प्रखंड कार्यालयों में प्रदर्शन के बाद जिला मुख्यालय पर बुधवार को प्रदर्शन कर रही थी. इस प्रदर्शन में भाजपा के छत्रपों में जी भर कर शक्ति प्रदर्शन किया और बताया कि सरकार में नहीं रहने के बावजूद अभी भी उनकी क्षमता और ताकत कम नहीं हुई है. जिस समय बुधवार को यह प्रदर्शन हो रहा था, उस समय तक यह साफ नहीं था कि निगम चुनाव टल सकता है. इसलिए भी निगम चुनाव लड़ने के लिए उत्साहित उम्मीदवार भी अपनी ताकत दिखाने को उतावले थे.
धनबाद थाने में हुई लिखित शिकायत
इस बीच सामाजिक संस्था एक्शन फोर्स के एमके आजाद ने धनबाद थाने में इस प्रदर्शन के खिलाफ लिखित शिकायत की है. उनका आरोप है कि रणधीर वर्मा चौक से लेकर डीआरएम चौक तक शहर का इलाका साइलेंट जोन है. यहां शोर-शराबा करने की सख्त मनाही है, लेकिन भाजपा ने डीसी कार्यालय के समक्ष तक प्रदर्शन किया. यह नियम का उल्लंघन है. इसके लिए प्रदर्शन आयोजित करने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसकी लिखित शिकायत पुलिस को दी गयी है. आपको बता दें कि धनबाद के भाजपा विधायकों ने भीड़ जुटाकर बुधवार को अपना शक्ति प्रदर्शन किया. अफरा-तफरी इतनी अधिक थी कि लोकल नेताओं को बोलने तक का मौका नहीं मिला. प्रदेश से पहुंचे जयप्रकाश भाई पटेल सभा को संबोधित नहीं कर पाए, सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ही सभा को संबोधित किया. हालांकि बीच-बीच में विघ्न भी पैदा होते रहे. पूर्व मुख़्यमंत्री ने हेमंत सरकार को कई कोणों से घेरा और सवाल-जवाब भी किया.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद