जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जब से उड़ीसा के राज्यपाल पद से रघुवर दास ने इस्तीफा दिया है, तब से झारखंड की राजनीति में गहमागहमी बढ़ गयी है.जिस तरीके से झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को निराशा हाथ लगी है, और राज्य में इतने प्रचार प्रसार के बाद भी चुनावी नतीजे जेएमएम के पक्ष में आये, उसको देखते हुए रघुवर दास की झारखंड की राजनीति में वापसी को बीजेपी का मास्टर प्लान माना जा रहा है.झारखंड में पिछले दो दिनों से रघुवर दास के नाम की काफी चर्चा बढ़ गयी है.राजनीतिक गलियारों में लोग कयास लगाने में जुटे है कि आखिर चुनाव खत्म होने के बाद आखिर रघुवर दास बीजेपी में अब कौन सी जिम्मेदारी को निभायेंगे.
जमशेदपुर पहुंचते ही विधायकों ने किया रघुवर दास का स्वागत
वहीं शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास रांची स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे, जहां पूरे गर्मजोशी के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.वहीं अब जमशेदपुर लौटने पर विधायकों और नेताओं का तांता रघुवर दास के आवास पर लगा हुआ है.उनके स्वागत के लिए बीजेपी के कई विधायक पहुंचे.वहीं रघुवर दास के झारखंड की राजनीति में वापसी को लेकर सभी में उत्साह देखने को मिला रहा है.इनसे मिलने के लिए बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल, विधायक आलोक चौरसिया, पूर्व विधायक अमर बाउरी, पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही पहुंचे और काफी खुछ दिखे, और झारखंड की राजनीति में उनकी वापसी पर उत्साह बढ़ाया.
पढ़ें बीजेपी विधायकों ने क्या कहा
बीजेपी विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए रघुवर दास ने जो झारखंड के लिए काम किया, आज भी जनता के दिल में रघुवर दास बसे हुए हैं, और उनके वापसी के बाद झारखंड में बीजेपी और भी मजबूत होगी, और खोई हुई सत्ता को वापस लाने में बहुत मदद मिलेगी.रघुवर दास के वापसी के पहले ही झामुमो और कांग्रेस में घबराहट शुरू हो गई है, उनको जनता ने बहुमत दिया है, तो जनता से किए वादों को पूरा करें ना की बयानबाजी करें. वही रघुवर दास की वापसी के बाद सरकार की घबराहट बढ़ गई है.हम सब चाहते हैं कि रघुवर जी को पार्टी में शामिल किया जाए.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा