रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन खत्म हो गया. सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच जब बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो विधानसभा पहुंचे तो एक बम फोड़ दिया. जिसने कयास और चर्चा को और बल मिल गया. विधायक ने दावा कर दिया कि झारखंड में खेल होगा समय आने पर सब कुछ दिखेगा.
जब पत्रकारों ने विधायक से सवाल पूछा की क्या झारखंड में भाजपा और झामुमो की गठबंधन की बात चल रही है. इसपर उन्होंने बचते हुए कहा कि बहुत कुछ चल रहा है. अभी कुछ क्लेयर नहीं कर सकते है. कई बाते अंदर खाने की होती है. आगे जब यह सवाल पूछा गया की क्या कांग्रेस के विधायक भी भाजपा के संपर्क में है. इसपर बचते हुए जवाब दिया कि जो भी कुछ होगा जल्द ही सामने आएगा.
वहीं इस बयान पर कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि भाजपा सपना देख रही है. इनका सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है. राज्य की जनता ने भाजपा को नकार दिया है और अब कभी सत्ता में नहीं आएगी. इसी बेचैनी में एक अफवाह फैलाई जा रही है और एक माहौल बनाया जा रहा है. झारखंड में इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक है मजबूती के साथ एक जुट है. हेमंत सोरेन एक बड़े नेता है और वह कभी समझौता नहीं करते है.
.png)