रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी विधायकों की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर बीजेपी की तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि झारखंड के खराब होते लॉ एंड ऑर्डर, साहिबगंज में आदिवासी युवती की हत्या कर टुकड़ों में शव को फेंकने और नियोजन नीति को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर रहेगी. विधायक दल की बैठक में विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी शामिल थे. विधानसभा का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार है.
राज्य में मची है पत्थर और कोयले की लूट
बैठक के बाद विपक्ष के सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि प्रदेश में तीन वर्षों से पत्थर और कोयले की लूट मची हुई है. पूरे प्रदेश की जनता अब त्राहिमाम कर रही है. अवैध खनन के अलावा हेमंत सरकार ने जन भावना के साथ भी खिलवाड़ किया है. राज्य सरकार ने 1932 खतियान के जरिए झारखंड की जनता को ठगने का काम किया है. जब सदन में 1932 का प्रस्ताव लाया गया, उस समय भाजपा ने भी इसका समर्थन किया था. हमें उम्मीद थी कि सरकार इसे पास करने के बाद इस पर बहस कराएगी. लेकिन प्रस्ताव के बाद इस पर बहस नहीं किया गया था. ऐसे ही नियोजन नीति में कोर्ट ने सरकार को आईना दिखाया है. कोर्ट में जाकर नियोजन नीति रद्द हो गई. भाजपा शुरू से बोल रही थी इसमें त्रुटि है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले ही कहा था यह नीति लागू हो ही नहीं सकती और ऐसा ही हुआ.
रुबिका पहाड़िया की हत्या पर भी बीजेपी ने किया सवाल
रुबिका पहाड़िया की हत्या पर भी भाजपा ने सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि जनजातीय युवती की हत्या कटर से काट कर कर दिया गया. यह घटना साहेबगंज में घटी है. उसी इलाके से मुख्यमंत्री विधायक है और संताल क्षेत्र में आदिवासी जनजातीय सुरक्षित नहीं है. मुख्यमंत्री खुद आदिवासी है और आदिवासियों पर जुल्म हो रहा है. हत्या करने वाला हर बार मुस्लिम ही होता है. इस सरकार में एक समुदाय को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके अलावा कुछ दिन पूर्व गो तस्करों के द्वारा दरोगा संध्या टोपनों की हत्या कर दी गई थी. यह सब मामले सदन में भाजपा उठाएगी.