रांची(RANCHI): - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव में सहयोग करने के लिए दूसरे राज्यों से भी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चुनाव वाले राज्य में आते हैं. भाजपा के नेताओं को भी ड्यूटी पर लगाया गया है.
कौन-कौन प्रमुख नेता जा रहे हैं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़
झारखंड बीजेपी से भी कई नेताओं को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ भेजे जा रहे हैं. सभी को अलग-अलग संभाग में ड्यूटी पर लगाया गया है. झारखंड बीजेपी के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई को रीवा संभाग का दायित्व दिया गया है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश शहडोल संभाग में लगाए गए हैं. संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह को बस्तर संभाग में लगाया गया है. विधायक अनंत ओझा को सरगुजा वाले क्षेत्र में तैनात किया गया है.
क्या करेंगे प्रवासी भाजपा नेता
भाजपा में यह परंपरा रही है कि जब भी किसी राज्य में चुनाव होता है तो वहां चुनाव प्रबंधन में सहयोग करने के लिए दूसरे राज्य के नेता और कार्यकर्ता जाते हैं.इसलिए विधानसभा चुनाव तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में यह नेता जाकर चुनाव प्रबंधन में अपना योगदान देंगे.
केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को भी राजस्थान प्रवास पर भेजा जा रहा
कोडरमा की सांसद और केंद्र सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को राजस्थान के तीन दिन के प्रवास पर लगाया गया है. पहले चरण में जिन्हें दायित्व मिला है. वह एक सप्ताह के लिए अपने-अपने संभाग में जाएंगे. वहां के चुनावी कार्य की तैयारी में सहयोग देंगे. उसके बाद वह अपने-अपने क्षेत्र में आकर एक गैप के बाद फिर वहां जाएंगे. यह सिलसिला संबंधित राज्यों में विधानसभा चुनाव तक चलेगा. इसकी जानकारी प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने देते हुए कहा कि पार्टी में चुनाव दायित्व को लेकर यह एक पुरानी परंपरा रही है. झारखंड में भी जब चुनाव होता है तो दूसरे राज्यों से लोग विधानसभा चुनाव कार्य में सहयोग करने के लिए आते रहे हैं.