रांची (RANCHI) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के पदाधिकारी के साथ भाजपा नेताओं की बैठक हुई. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई. इस बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली से भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बिल संतोष पहुंचे थे.
आरएसएस की बैठक में कौन-कौन हुए शामिल, जानिए
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बीजेपी की मात्रा संस्था है. पार्टी पर संघ के विचार और सिद्धांत का प्रभाव रहता है. बड़े-बड़े मुद्दों पर संघ से मार्गदर्शन भी लिया जाता है. झारखंड में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. किसी भी दिन चुनाव आयोग चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है. इधर भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के पांच मुद्दों को पंच प्रण के नाम से घोषणा की है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी के साथ यह बैठक शनिवार को टाटीसिलवे स्थित सरला बिरला शिक्षण संस्थान परिसर में हुई. इस बैठक में असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. झारखंड बीजेपी के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई इस बैठक में मौजूद रहे.
आरएसएस के पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की रणनीति की समीक्षा की. सूत्रों के अनुसार विभिन्न विधानसभा सीट पर टिकट के प्रमुख दावेदारों के बारे में भी संघ के लोगों को जानकारी दी गई.