रांची (RANCHI): राजधानी रांची में इन दिनों अपराधियों का हौसला काफी बुलंद है. यहां अपराधी अपनी मौजूदगी का नमुमा पेश करने से पीछे नहीं रहते. इसके लिए अपराधी आए दिन किसी न किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. चाहे कोई भी हो, नेता या आम जनता, अपराधी किसी को नहीं बक्शते. इसी कड़ी में मंगलवार को अपराधियों ने भाजपा नेता चतुर साहू को गोली मार कर घायल कर दिया. स्थनीय लोगों ने आनन-फानन में नेता को अस्पताल पहुंचा. रांची के मेदांता अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है.
होश में आने का इंतजार
ओरमांझी थाना इलाके में अज्ञात अपराध कर्मियों ने बीजेपी जिला ओबीसी मोर्चा के चतुर साहू को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली उसके हाथ को लगती हुई पार हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. होश में आने के बाद ही घायल बीजेपी नेता का बयान लिया जाएगा. जिससे मालूम चल सके कि कितने संख्या में अपराधी आए थे और गोली मार फरार हो गए.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची