जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): भाजपा नेता व पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया. बता दें कि उन्होंने एक लाख बारहमासी पेड़ लगाने का बीड़ा उठाया है. इसके तहत कदमा के रामजनम नगर फुटबॉल मैदान में नीम, बड़ सहित अन्य बारहमासी पेड़ लगाने का काम शुरू हो गया है. आज एक पेड़ मां के नाम पर अभियान की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज से एक पेड़ मां के नाम पर अभियान की शुरुआत की गई है. कहा कि अब यह अभियान एक लाख पेड़ लगाने तक जारी रहेगा. राजीव रंजन सिंह की इस पहल की कॉलोनी के सभी निवासियों ने भी सराहना की है. उनका भी कहना है कि सभी देशवासियों को प्रधानमंत्री एक पेड़ मां की इस पहल को स्वीकार कर एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए.
भाजपा नेता व पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण
Published at:10 Jul 2024 12:18 PM (IST)
Tags:one tree plantedtree plantingtree planting projectstree planting charitytree planting updateone tree planted earth monthplanting treestree planting campaignone tree planted earth dayplant treesjoin the movement to save mother earth: tree planting for a greener futureone tree planted updatejoin the campaignone tree planted music videoone tree planted reviewtrees help clean the airone tree planted non profitone tree planted youtube