टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसलिए सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी की तैयारी आगे-आगे चल रही है. वैसे बीजेपी का यह हमेशा से दावा रहा है कि वह 365 दिन चुनावी मोड में रहती है. फिर भी विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें अब तक की सबसे अधिक संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.
जानिए इस बैठक के बारे में विस्तार से
रांची में होने वाली भारतीय जनता पार्टी की इस बैठक को वृहद कार्य समिति बैठक का नाम दिया गया है. इस बैठक में मंडल स्तर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. यानी मंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महामंत्री इस बैठक में शामिल होंगे. झारखंड में बीजेपी का 513 मंडल है.इस हिसाब से देखा जाए तो संख्या लगभग 26 000 हो जाती है. इसलिए बड़ा इंतजाम किया जा रहा है. इस कार्य समिति बैठक में विधानसभा चुनाव जीतने का मंत्र दिया जाएगा. अभी तक मुरादाबाद में यह कार्यक्रम करने का निर्णय हुआ था.प्रशासन ने इसकी स्वीकृति भी दे दी थी लेकिन यहां पर सहायक पुलिस कर्मियों का आंदोलन चल रहा है.इसलिए कोई दूसरा स्थान भी देखा जा रहा है.
इस बैठक में कौन-कौन लोग शामिल हो रहे हैं, जानिए
झारखंड बीजेपी की वृहत कार्य समिति बैठक में प्रमुख रूप से भाग लेने के लिए बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और झारखंड विधानसभा के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा के सह प्रभारी हिमंत विश्वा सरमा के अलावा झारखंड बीजेपी के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई भी शामिल होंगे.प्रदेश स्तर के सभी प्रमुख नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके लिए पार्टी ने जोर-जोर से तैयारी शुरू कर दी है. अलग-अलग टीम का गठन किया गया है जिन्हें दायित्व दिया गया है.