रांची(RANCHI): झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी तेज है.सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन खुले मंच से भाजपा को चैलेंज दिये, तो भाजपा ने भी सीएम को मर्यादा ना भूलने की बात कही है. भाजपा का मानना है कि जब भर्ष्टाचार पर भाजपा सवाल खड़ा करती है. तो पूरी गठबंधन बौखला कर अनाप-शनाप शब्द का इस्तेमाल कर रहे. सीएम के द्वारा विपक्ष को भेड़िया का झुंड पर तंज कसते हुए भाजपा ने कहा कि भेड़िया भर्ष्टाचारियों का झुंड इं.डि.या गठबंधन है ना की भाजपा.
मर्यादा भूल कर भाषण दे रहे सूबे के मुख्यमंत्री
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा मुख्यमंत्री अपने भाषण में भाषा की मर्यादा भूल गए है. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री है वे विपक्ष पर सवाल उठा सकते है. लेकिन विपक्ष को भेड़िया का झुंड बोलना एक मुख्यमंत्री के मुंह से शोभा नहीं देता है. उन्हे अपने पद और अपने दायित्व को सोच समझ कर लोगों के सामने बोलना चाहिए. भाजपा सरकार के भर्ष्टाचार को उजागर कर रही है. जिस वजह से सूबे के सीएम अपना मर्यादा भूल चुके है.
ईडी के सवालों का जवाब देने से बच रहे सीएम
राज्य में ईडी की जांच चल रही है. इस जांच में खुद सीएम रडार पर है. इसमें कई अधिकारी जेल जा चुके है. सरकार का पक्ष जानने के लिए ईडी ने फ़ाइल सरकार को भेजा है. लेकिन वह फ़ाइल को दबा कर बैठे है. वह कुछ भी टिप्पणी करने से बच रहे है. साथ ही जमीन घोटाला में सीएम को ईडी ने पांच-पांच समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है. लेकिन वह सवाल का जवाब देने से बच रहे है. उल्टा ईडी पर ही सवाल उठा रहे है. खुद को आदिवासी होने पर परेशान करने की बात बोल रहे है.
सीएम को सीबीआई और ईडी का करना चाहिए सहयोग
यह सब एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है. राज्य में भर्ष्टाचार खत्म करने की बात सीएम करते है. उन्हें तो सीबीआई और ईडी का सहयोग करना चाहिए था. राज्य में भर्ष्टाचार के खात्मे को लेकर इन ऐजेंसी के साथ मिलकर सीएम को काम करना चाहिए लेकिन वह अलग राग अलाप रहे है.
स्वास्थ्य विभाग का भी हाल खास्ता
इसके अलावा झारखंड में स्वास्थ्य विभाग का भी हाल खस्ता है. रिम्स से लेकर सभी जिला अस्पताल बीमार है. सरकार दावा खूब करती है. लेकिन अस्पताल की हकीकत क्या है वह आए दिन लोगों के सामने आ जाता है. कभी खटिया पर मरीज अस्पताल पहुंचता है, तो कभी अस्पताल में डॉक्टर नहीं है. इन सब का सवाल सीएम से पूछते है तो वह इसे भी आदिवासी से जोड़ देते है. तमाम मुद्दों पर सरकार पूरी तरह से फेल है. राज्य में भर्ष्टाचार, अपराध और लव जिहाद के मामले सामने आते है. हर दिन किसी ना किसी क्षेत्र से ऐसे मामले उजागर होते रहते है. उन सब मुद्दों पर सरकार चुप्पी साध कर बैठ जाती है. लेकिन हम मजबूत विपक्ष की भूमिका में है और सरकार से सवाल पूछते रहेंगे.
रिपोर्ट. समीर हुसैन